
कोरबा। जिले में बांगो थानांतर्गत कोनकोना गांव में मोाबईल को लेकर उपजे विवाद के बाद छोटे भाई ने बड़े भाई के पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर पुलिस को गुमराह करने के साथ ही साक्ष्य छिपाने की मंशा से शव को गड्ढे में दफना दिया। ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तब उन्होंने सरपंच को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तक बात पहुंची। एसडीएम की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए रवाना किया गया। छोटे भाई को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोनकोना गांव में मोबाईल के ब्लूटूथ को लेकर उपजे विवाद के बाद छोटे भाई शिवचरण धनुहार ने धारदार हथियार से बड़े भाई छतराम धनुहार की हत्या कर दी और चतुराई दिखाते हुए चुपके से उसकी लाश को गड्ढे में दफना दिया। इससे पहले ग्रामीणों की आंखो में धूल झोंकने की मंशा से उसने शव को जमीन पर लिटा दिया और गिरने से मौत होने की बात बता दी। शंका होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तब तक उसने हत्या की बात कुबूल कर ली। एसडीएम की मौजूदगी में कब्र खोदकर छतराम के शव को बाहर निकाला गया, फिर पंचनामा की कार्रवाई कर लाश को पीएम के लिए रवाना करवाया। आरोपी शिवचरण धनुहार के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।