जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बस्तर सहित कई जिलों में अब उन महिलाओं को एक और मौका मिलेगा, जो पिछली बार तकनीकी कारणों से फॉर्म नहीं भर पाई थीं। इसके तहत अब तक लगभग 1 लाख 90 हजार महिलाओं को लाभ मिला है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही इस योजना के फॉर्म फिर से भरे जाएंगे। हालांकि, फॉर्म भरने की तारीख को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रायपुर दक्षिण उपचुनाव के नतीजे और आगामी निकाय चुनाव से पहले इस प्रक्रिया को शुरू किए जाने की संभावना है।
योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जा रही है। अब तक सरकार द्वारा 9 किश्तों में 5 हजार 878 करोड़ रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जा चुका है। इसकी नौवीं किश्त का भुगतान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में रायपुर में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान किया था।
वहीं, फर्जी तरीके से लाभ पाने वाले नामों की सूची की भी जांच हो रही है। विभागीय स्तर पर ऐसी महिलाओं के नाम हटाए जा सकते हैं जिन्होंने गलत तरीके से योजना में अपना नाम जुड़वाया हैं।
यह खबर उन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है जो काफी समय से इस योजना का लाभ लेने का इंतजार कर रही थीं।