छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ का निधि नियम लागू करने का आग्रह

  • छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ का निधि नियम लागू करने का आग्रह
  • योगेश चौरे महामंत्री लघु वेतन चतुर्थ कर्मचारी के अनुसार रतन कश्यप मामले में 13.10.2025 के ज्ञापन पर विधि विभाग द्वारा विभागीय कार्रवाई प्रारंभ — संघ की पहल से प्रक्रिया अंतिम चरण में

लघु वेतन चतुर्थ कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 13.10.2025 को एक विस्तृत ज्ञापन प्रमुख सचिव विधि एवं विधाई विभाग छत्तीसगढ़ शासन को सौंपा गया था, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया था कि आकस्मिक निधि नियम एवं सीधी भर्ती संबंधी प्रावधानों के अनुसार प्रथम तीन वर्ष तक कलेक्टर दर तथा उसके पश्चात नियमित वेतनमान एवं वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान किए जाने के नियमों की गलत व्याख्या कर अनेक जिलों में कर्मचारियों को वैधानिक लाभ से वंचित किया जा रहा था। विशेष रूप से बस्तर संभाग बस्तर कोंडागांव नारायणपुर सुकमा दंतेवाड़ा कांकेर तथा बालोद जिले तथा प्रदेश के अन्य जिलों में यह मुद्दा अधिक गम्भीर रूप से सामने आया था, जिसकी संपूर्ण जानकारी ज्ञापन में संलग्न की गई थी। साथ ही रतन कश्यप प्रकरण (WPS No. 2603/2022, दिनांक 13/04/2022) का उल्लेख करते हुए यह मांग की गई थी कि नियमों की गलत व्याख्या के कारण किसी भी कर्मचारी का वैधानिक हक प्रभावित न हो।विधि विभाग की कार्रवाई — पत्र क्रमांक 2631/21/अ/स्था/2025 दिनांक 05/12/2025 संघ के ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए |

विधि एवं विधायी कार्य विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने

पत्र क्रमांक 2631/21/अ/स्था/2025 दिनांक 05/12/2025 के माध्यम से स्पष्ट निर्देश आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, मंत्रालय (नवा रायपुर) को जारी किए हैं। यह निर्देश 13.10.2025 के हमारे ज्ञापन पर औपचारिक और ठोस प्रतिक्रिया है।

5 दिसंबर को विभागीय अधिकारियों से चर्चा — फाइल अग्रेषित

दिनांक 05 दिसंबर 2025 को लगभग 12:00 बजे संघ के महामंत्री योगेश चौरे की चर्चा विधि विभाग के अवर सचिव से टेलीफोन पर हुई, जिसमें उन्होंने पुष्टि कि संघ का ज्ञापन विधिवत परीक्षण में लिया गया है और उसी दिन शाम तक संपूर्ण फाइल छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव के कार्यालय को भेज दी गई है। दिनांक 10 दिसंबर 2025 को इस फाइल की प्रति संघ के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को उपलब्ध कराई गई।

प्रतिनिधिमंडल में —

  • योगेश चौरे प्रांतीय महामंत्री,
  • सुरेश ढिंढी
  • तथा रायपुर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर सम्मिलित थे|

10 दिसंबर : मंत्रालय में विस्तृत चर्चा

प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंत्रालय स्थित आदिम जाति व अनुसूचित जाति विकास विभाग में अवर सचिव श्रीमती सरोजिनी टोप्पो से लगभग एक घंटे की विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि विधि विभाग द्वारा भेजा गया प्रकरण उनके विभाग में प्राप्त हो चुका है, संघ के ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं की विधिक परीक्षण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, तथा आदेश जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। संघ ने विभाग का आभार व्यक्त किया। संघ की स्पष्ट सलाह — वर्तमान में न्यायालय जाना आवश्यक नहीं |

कुछ कर्मचारियों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा था कि इस मामले में कार्रवाई नहीं हो रही, इसलिए न्यायालय जाना पड़ेगा

संघ स्पष्ट करता है—

वर्तमान स्थिति में न्यायालय में याचिका दायर करना आवश्यक नहीं है। शासन स्तर पर विभागीय प्रक्रिया सक्रिय एवं अंतिम चरण में है। संघ के लिए न्यायालय के दरवाजे सदैव खुले हैं, किंतु जब शासन स्तर पर कार्रवाई प्रगति पर है तो न्यायालय जाना उचित नहीं।

संघ की प्रतिबद्धता

  • लघु वेतन चतुर्थ कर्मचारी संघ यह सुनिश्चित करेगा कि—
  • आकस्मिक निधि नियम, कलेक्टर दर, नियमित वेतनमान,
  • वार्षिक वेतन वृद्धि,
  • तथा रतन कश्यप प्रकरण में उच्च न्यायालय के निर्देशसभी जिलों में एक समान और सही तरीके से लागू हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button