दुर्ग

अलमारी की चाबी बनाने के बहाने लाखों के आभूषण उड़ाए, पुलिस ने शातिर चोरों को धरदबोचा

दुर्ग। पुलिस ने घरों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान निशान सिंह और राजू सिंह के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख 70 हजार रुपए सोने चांदी के जेवरात बरामद की हैं।

एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने खुलासा करते हुए बताया कि, सिंधी कालोनी निवासी प्रार्थीया सविता तलरेजा ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई की 27 दिसंबर को इनके घर में दो सरदार आलमारी का चाबी बना देगें कहकर आये थे और चाबी बनाने के दौरान प्रार्थीया को बातों उलझाकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरातो को चोरी फरार हो गए थे।

मामला को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया, फुटेज में दो सरदार घटना स्थल के आसपास आते-जाते दिखे, विडियो फुटेज की सहायता से दोनों सरदारों का मुखबीरों को दिखाकर पूछताछ करने पर दोनों सरदार लोकल के रहवासी नहीं होना पता चला।

8 लाख 70 हजार का सोने चांदी के जेवरात बरामद

पुलिस की वाट्सएप ग्रुप में आरोपियो का फुटेज प्रसारित करने पर आरोपियों की पहचान राजू सिंह एवं निशांत सिंह बार, इंदौर के निवासी के रूप में हुई। तत्काल टीम को इंदौर रवाना किया गया। धार जाकर आरोपयों का पता तलाश करने पर वर्तमान लोकेशन बड़ोदरा में होना पता चला। तब तत्काल टीम बड़ोदरा के लिये रवाना हुए जहां आरोपियों की पता तलाश के दौरान तेज बारिश का फायदा उठाकर आरोपीगण वहां से फरार हो गए। आरोपियों ने अपने सभी मोबाईल नंबर एवं अपने परिवार के सदस्यों का मोबाईल नंबर बदल दिया। आरोपियों का लगातार पता तलाश किया गया, जो आरोपियों का जावरा (म.प्र.) में होने की जानकारी मिला। तत्काल टीम द्वारा जावरा ओम लॉज मप्र. पहुंचकर दोनों आरोपियों को धरदबोचा है, आरोपियों के पास से 8 लाख 70 हजार रुपए का सोने चांदी के जेवरात बरामद की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button