छत्तीसगढ़रायगढ़

डॉक्टर का पता पूछने के बहाने महिला से बदमाशों ने गहने जेवरात उड़ा ले गए, जांच में जुटी पुलिस…

रायगढ़। एमजी रोड निवासी एक महिला से दो युवकों ने डाक्टर का पता पूछने के बहाने महिला से पहने हुए सोने के जेवरात उतरवाकर लेकर चले गए। जेवरात की कीमत लाखों में बताई जा रही है। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। और वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला एमजी रोड की रहने वाली है। वह किसी काम से सुभाष चौक के पास से गुजर रही थी। तभी 2 युवक मोटर साइकिल से पहुंचे और डॉक्टर का पता पूछने के बहाने महिला को बातों में उलझा लिया। इस दौरान महिला के जेवरात जिसमें सोने की चैन, चार अंगूठी, और चार सोने की चुड़ी उतरवाकर वे वहां से फरार हो गए। जब महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। हालांकि वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों का फुटेज आ गया है। मगर वहां मौजूद आसपास के और भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

बता दें कि यह घटना स्पष्ट रूप से ठगी का मामला है, जिसमें अपराधियों द्वारा महिला को धोखे से अपने जाल में फंसाया गया। इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए। यदि कोई अजनबी डॉक्टर का पता पूछने या अन्य किसी बहाने से संपर्क करता है, तो सतर्क रहें और उनकी बातों पर तुरंत भरोसा न करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने सोने-चांदी के आभूषण उतारने से बचें। बहरहाल कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपराधियों को पकड़ने में मददगार साबित हो सकती है उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और महिला के जेवरात वापस मिल जाएंगे। सावधान रहे सुरक्षित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button