छत्तीसगढ़रायपुर

CG वनरक्षक भर्ती घोटाला: जल्द ही हो सकती है CBI और ED की एंट्री, मैन्युअल प्रक्रिया से लाखों युवाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वन विभाग के वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस मामले में जल्द ही CBI और ईडी की एंट्री हो सकती है। विशेष रूप से पूर्व सरकार के एक मंत्री के करीबी अधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

पिछले दिनों 1484 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में करीब 4,32,841 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। हालांकि, प्रक्रिया के दौरान डिजिटल व्यवस्था को छोड़कर अचानक मैन्युअल प्रक्रिया अपनाने का आरोप लगाया गया है। इस निर्णय से कई युवाओं को अनुचित लाभ पहुंचने की बात सामने आई है।

अब जांच में हैदराबाद की एक कंपनी और कुछ अधिकारियों की संलिप्तता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस प्रकरण पर छत्तीसगढ़ के युवाओं और राजनीतिक हलकों में नाराजगी का माहौल है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button