रायपुर। राजधानी रायपुर के सबसे बड़े शासकीय अंबेडकर अस्पताल में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना हुई, जब एक महिला ने वार्ड से एक नवजात को चोरी कर लिया। महिला बच्चे को लेकर ट्रेन से भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन समय रहते सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल की सुरक्षा टीम की मुस्तैदी से बच्चे को रेस्क्यू कर लिया गया। बता दें कि अस्पताल में एक संदिग्ध महिला ने बच्चे को वार्ड से चुराया और सीधे रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गई।
जब वार्ड में बच्चे की गैरमौजूदगी का पता चला, तो अस्पताल प्रशासन तुरंत हरकत में आया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर महिला की पहचान हुई। फुटेज के आधार पर सुरक्षा टीम ने पुलिस को सूचित किया और महिला का पीछा किया। महिला रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन में सवार हो चुकी थी और भागने की तैयारी में थी। अस्पताल की सुरक्षा टीम और पुलिस ने स्टेशन पर पहुंचकर चलती ट्रेन में चेनपुलिंग की और महिला को पकड़ लिया। बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
इस घटना में अंबेडकर अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर सूरज राजपूत और राउंडर अज़हर खान ने अहम भूमिका निभाई। उनकी त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से बच्चा सुरक्षित बचाया जा सका। पकड़ी गई महिला चोर को मौदहापारा थाने में पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है और इस बात की जांच कर रही है कि महिला किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है या उसने अकेले इस वारदात को अंजाम दिया।