रायपुर। रायपुर के मोमिनपारा में गौ माता की हत्या कर मांस बेचने की घटना को लेकर सर्व हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। हिंदू समाज ने इस घटना के विरोध में सोमवार को एसपी कार्यालय का घेराव किया।
सर्व हिंदू पंचायत ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि गौ माता हिंदू समाज की आस्था का प्रतीक हैं, और इस प्रकार की घटनाएं सहन नहीं की जाएंगी।