
रायपुर। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने आज सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया। दोनों अधिकारियों ने पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे सवारों को रोका और उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान, उन्होंने बाइक चालकों को हेलमेट पहनने, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग न करने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।
कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा, “सड़क पर चलते समय हमेशा हेलमेट पहनें और सुरक्षित ड्राइविंग करें।” अधिकारियों की इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को कम करना है। इसके बाद, कलेक्टर और एसएसपी मंदिर हसौद थाने का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने कंडम और जब्त वाहनों की जानकारी ली और जल्द निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही, अवैध शराब की बिक्री और अवैध खनन के मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात की। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के मामलों में त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।