
रायपुर। आबकारी घोटाले में जेल में बंद मंत्री कवासी लखमा के करीबियों पर आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। प्रदेशभर में 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। दुर्ग, भिलाई, रायपुर, महासमुंद और धमतरी में यह छापेमारी जारी है।
दुर्ग में सबसे बड़ी कार्रवाई, स्टील उद्योगपतियों के ठिकानों पर रेड
दुर्ग जिले में आम्रपाली सोसाइटी स्थित उद्योगपति अशोक अग्रवाल और उनके भाई विनय अग्रवाल के निवास पर ACB की टीम पहुंची। दोनों स्टील इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। यहां बैंक खातों की जांच के साथ-साथ स्टील कारोबार से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। दुर्ग में ही दो अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
नामी हॉस्पिटल और बिल्डर्स भी जांच के घेरे में
रायपुर के नहरू नगर स्थित स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय गोयल, उद्योगपति बंसी अग्रवाल और विशाल केजरीवाल के निवास पर भी छापेमारी हुई। इसके अलावा शनिचरी बाजार में बिल्डर विश्वजीत गुप्ता के निवास पर भी रेड डाली गई है।
महासमुंद में दो स्थानों पर दबिश
ईओडब्ल्यू की टीम महासमुंद जिले के सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के ठिकानों पर पहुंची। दो वाहनों में करीब 20 अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैं। कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की संभावना है।