कोरोना की दस्तक! 53 मरीज मिले पॉजिटिव, दो की मौत; अलर्ट पर विभाग

कोरोना की दस्तक! 53 मरीज मिले पॉजिटिव, दो की मौत; अलर्ट पर विभाग
डेस्क। महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में अबतक 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं, कोविड संक्रमित दो मरीजों की मौत की भी खबर है. हालांकि, दोनों ही मरीजों की स्थिति पहले से गंभीर थी. एक मरीज को मुंह का कैंसर था, जबकि दूसरे को नेफ्रोटिक सिंड्रोम था. ये मरीज मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती थे.
मुंबई महानगरपालिका के अस्पतालों में मरीजों के लिए विशेष बिस्तर और विशेष कमरों की व्यवस्था की गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग COVID-19 के प्रसार पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है. जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक कोविड मरीजों की संख्या बहुत कम पाई गई है. हालांकि, मई से अब तक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. नगर निगम प्रशासन नागरिकों से न घबराने की अपील कर रहा है.
अस्पतालों में कोराना मरीजों के लिए क्या हैं इंतजाम?
अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई महानगर क्षेत्र में अस्पतालों में उपचार और मार्गदर्शन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. सेवन हिल्स अस्पताल में 20 बिस्तर (एमआईसीयू), 20 बिस्तर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए और 60 सामान्य बिस्तर हैं. इसके अलावा, कस्तूरबा अस्पताल में 2 गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) बेड और 10 बेड का वार्ड हैं. यदि आवश्यक हुआ तो यह क्षमता तुरंत बढ़ा दी जाएगी.
कोविड-19 के लक्षण
COVID-19 के सामान्य लक्षणों में मुख्य रूप से बुखार, खांसी (सूखी या कफ के साथ), गले में खराश या दर्द, थकान महसूस होना, शरीर में दर्द और सिरदर्द शामिल हैं. इसके साथ ही, कभी-कभी सर्दी, नाक बहना, स्वाद या गंध का एहसास न होना, जैसे लक्षण भी हो सकते हैं. ये लक्षण प्रायः सामान्य सर्दी-जुकाम के समान हो सकते हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति में भिन्न-भिन्न हो सकते हैं. गंभीर मामलों में, सांस लेने में कठिनाई एक बड़ा खतरे का संकेत है. यदि आपको उपरोक्त में से कोई भी लक्षण महसूस हो तो आपको तुरंत किसी नगरपालिका क्लिनिक, अस्पताल या पारिवारिक चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए.