
रायपुर। नया रायपुर के सेक्टर-17 स्थित कायाबांधा इलाके में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। CRPF DIG की इनोवा क्रिस्टा कार और एक मारुति सेलेरियो वाहन में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें सेलेरियो कार सवार एक महिला, एक पुरुष और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घायलों को तत्काल बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इस दुर्घटना को लेकर माना सीएसपी लंबोधर पटेल ने जानकारी दी कि यह हादसा सेक्टर-16 चौराहे पर हुआ। DIG CRPF की इनोवा क्रिस्टा गाड़ी में उस समय कोई अधिकारी मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके स्टाफ के सदस्य सवार थे। वहीं, सेलेरियो वाहन सेक्टर-17 की ओर से आ रही थी, इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।