
रायपुर में बड़ा रेल हादसा टला : मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, जांच जारी
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा चुनाभट्टी के पास हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में लिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन तेजी से रेस्क्यू और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। रेल प्रशासन घटना की जांच में जुटा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डिब्बे पटरी से क्यों उतरे।