आरंगछत्तीसगढ़

ग्राम बहनाकाड़ी में ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन

ग्राम बहनाकाड़ी में ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन

  • अवैध शराब बिक्री पर आबकारी विभाग को लगाई फटकार, “जेल भेजो, बर्दाश्त नहीं होगा

आरंग। आज आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहनाकाडी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेशभर में आयोजित ‘सुशासन तिहार’ के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधायक एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गरिमामयी उपस्थिति रही।

शिविर में क्षेत्रवासियों की बड़ी उपस्थिति देखी गई। जिला कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP), विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शिविर में मौके पर ही मनरेगा जॉब कार्ड, ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्राइसाईकिल, व्हीलचेयर, किसानों के लिए खाद, स्प्रेयर आदि का वितरण किया गया। इससे बड़ी संख्या में लोगों को तात्कालिक लाभ प्राप्त हुआ और शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ।

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और जनसुनवाई के माध्यम से कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

जनसमस्याओं के सुनवाई के दौरान गुरु साहेब को ग्रामीणों द्वारा गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत दी गई, जिस पर उन्होंने आबकारी विभाग को तत्काल फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा —अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल में डाला जाए। हमारे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

गुरु साहेब ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचे, इसके लिए विभागीय समन्वय और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button