पलारी क्षेत्र के आपदा पीड़ित 3 परिवार को 12 लाख ₹ की आर्थिक सहायता राशि की मिली स्वीकृति

पलारी क्षेत्र के आपदा पीड़ित 3 परिवार को 12 लाख ₹ की आर्थिक सहायता राशि की मिली स्वीकृति
बलौदाबाजार। पलारी क्षेत्र में कलेक्टर दीपक सोनी ने आपदा पीड़ित 3 परिवार को 12 लाख ₹ की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी। 23 मई 2025 शाम को 7 बजे प्राकृतिक आपदा से मृत 3 लोगों के निकट परिजनों के लिए 12 लाख ₹ कि आर्थिक सहायता स्वीकृत कि गई हैं प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख ₹ कि स्वीकृती प्रदान की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत कि धारा 4/6 के तहत 23 मई 2025 को ये स्वीकृतिया प्रदान की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में विजय घृतलहरे पिता स्वर्गीय नकुल घृतलहारे निवासी कोसमंदी तहसील पलारी, रेखा बाई पति स्वर्गीय मोहनलाल निवासी मोहान तहसील पलारी, एवं सतंवती बाई पति दिलीप निवासी खैरी तहसील पलारी, शामिल है हितग्राहियों के निकट परिजनों की सर्प दन्त आकाशी बिजली गिरने से मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आर टी जी एस के जरिए पीड़ित के लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं।