
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रजिया में शाला प्रवेशोत्सव एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम मनाया गया
रवि कुमार तिवारी,
तिल्दा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रजिया के शिक्षक राम कुमार देवांगन का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के फलस्वरूप शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं ग्राम पंचायत रजिया के द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षक का सम्मान किया गया। सरपंच चितरेखा योगेंद्र साहू जी के द्वारा शाल श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक पूर्व माध्यमिक शाला रजिया के प्रधानपाठक योगेश कुमार वर्मा प्राथमिक शाला रजिया के
प्रधानपाठक केशव कुमार शर्मा शिक्षिका ज्योति केशवानी, निर्मला वर्मा, स्मिता वर्मा, शिक्षक वेद प्रकाश वर्मा, सूर्य नारायण पाण्डेय के सहयोग से शाला प्रवेश उत्सव एवं तत्पश्चात वृक्षा रोपण अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर दुर्गेश वर्मा (उपसरपंच), सोहन बघमार (अध्यक्ष एसएमसी), एवं पंच गन सुरेश वर्मा, शिव यादव, नंदनी साहु, टिकेश्वरी साहू, तुलसी साहू, रितु साहू, बेद बाई ध्रुव, सती जागड़े, पूर्णिमा साहू महेश साहू समस्त सम्पन्न हुआ।