दर्दनाक हादसा : बोलेरो की टक्कर से हाइवा से जा भिड़ी बाइक, पति-पत्नी की हुई मौत….

दर्दनाक हादसा : बोलेरो की टक्कर से हाइवा से जा भिड़ी बाइक, पति-पत्नी की हुई मौत….
जांजगीर चांपा। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाहिल गांव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मृतका उषा बर्मन (उम्र लगभग 35 वर्ष) अपने पति कमलेश बर्मन व तीन बच्चों के साथ चंडीपारा (पामगढ़) से बाइक पर सवार होकर अकलतरा की ओर जा रही थी। जैसे ही दोपहर उनकी बाइक बनाहिल स्थित तिवारी पेट्रोल पंप के पास पहुंची, पीछे से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से जा भिड़ी, जिससे महिला पहियों के नीचे दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।