पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी, हत्या की नियत” से घर में आग लगाया…

पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी, हत्या की नियत” से घर में आग लगाया…
दुर्ग। जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में आगजनी करने वाले 2 दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने हत्या के नियत से आगजनी की वायदात को अंजाम दिया था।
आपको बता दें कि, 26 जून की रात नंदिनी टाउनशिप में रामेश्वर विश्वकर्मा के घर पर आरोपियों नें आग लगाई थी, आग इतना भयानक था की घर में रखे कार व स्कूटी जलकर रख हो गया, जबकि घर में मौजूद लोगों की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने खिड़की दरवाजा तोड़कर बड़ी मुस्किल से लोगों की जान बचाई थी।
हैरानी की बात ये है की दोनों आरोपी प्रार्थी के पड़ोसी है और आपसी विवाद के वजह से उसने पूरे घर वालों को जान से मारने की योजना बनाई और आगजनी की थी। परिवार के शिकायत पर 28 दिन बाद आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली।