
गौरवशाली एवं ऐतिहासिक दिन गुरु खुशवंत साहेब ने ग्रहण किया मंत्री पद का दायित्व
नवा रायपुर। कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के पिता राजागुरु, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब के सानिध्य में गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री के रूप में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने मंत्रालय महानदी भवन में पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करते हुए गुरु साहेब ने परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा का स्मरण एवं पूजा-अर्चना की और संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि – यह दायित्व मेरे लिए केवल एक पद नहीं है, बल्कि प्रदेश की युवाशक्ति को कौशल संपन्न बनाने, तकनीकी शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक ले जाने, रोजगार के अवसरों का विस्तार करने और अनुसूचित जाति समाज के सर्वांगीण विकास का प्रण है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समृद्ध छत्तीसगढ़ के विज़न को साकार करने हेतु वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।
इस गरिमामयी अवसर पर कैबिनेट मंत्रीगण, विधायकगण, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, समाजजन, कार्यकर्ता साथी, अधिकारी–कर्मचारी एवं प्रदेशवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।