
अवैध खनिज परिवहन और उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 7 वाहन जब्त
सक्ती। थाना डभरा क्षेत्र के ग्राम उपनी और सकराली में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की शिकायतों पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रपुर-डभरा अंजलि गुप्ता के नेतृत्व में थाना डभरा पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई।
कार्रवाई के दौरान 7 वाहन पकड़े गए, जिनमें अवैध रूप से रेत भरी हुई थी और रेत से पानी टपक रहा था। जब वाहन चालकों से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया तो वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहनों पर पुलिस ने विधिवत कार्रवाई की। साथ ही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन जिला कलेक्टर खनिज शाखा को भेजा गया है।