
- गांजा के प्रकरण में महिला आरोपिया को किया गया गिरफ्तार
- थाना खरोरा वार्ड नं.08 गांजा के साथ मीना मरकाम रंगे हाथ पकड़ी गई
- आरोपिया के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 643/25 धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
- थाना खरोरा पुलिस टीम की कार्यवाही।
विवरण: पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध आपरेशन निश्चय के तहत समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 19/09/25 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं. 08 पास एक महिला अपने पास गांजा रखी हुई है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी तथा थाना प्रभारी खरोरा को सूचना की तस्दीक कर आरोपिया को गांजा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए गये हुलिये के महिला को चिन्हांकित कर पकड़ी गई जिनसे पूछताछ करने पर नाम मीना मरकाम (देवार) पति स्व.लेड़गा देवार वार्ड क्रमांक 08 थाना खरोरा जिला रायपुर के कब्जे से मादक द्रव्य पदार्थ गांजा का वजन 1.126 किलोग्राम अनुमानित किमती 25765/₹ एवं 04 पुड़िया गांजा बिक्री रकम 540/-₹ कुल जुमला रकम 26305/-₹ बरामद कर जप्ती कार्यवाही करतें हुए महिला आरोपिया के विरूद्ध धारा 20(B)नारकोटिक एक्ट का अपराध घटित करना पाये जानें से महिला के मर्यादा के ध्यान में रखते हुए विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
मीना मरकाम (देवार) पति स्व.लेड़गा देवार वार्ड क्रमांक 08 थाना खरोरा जिला रायपुर।