
धनतेरस पर ज्वेलरी शॉप में चोरी! ग्राहक बनकर लाखों के गहने उड़ाये…
आरंग। धनतेरस के मौके पर ग्राहकों के भीड़ के बीच नगर के एक सराफा दुकान में ग्राहक बनकर आए चोरों ने लाखों के जेवर उड़ा ले गए। इस दौरान चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद गई। दरअसल घटना आरंग के मेन रोड महामाया पारा स्थित ज्वेलरी शॉप की है।
चोरी की इस घटना की जानकारी दुकान के मालिक और कर्मचारियों तब हुआ, जब दुकान बंद करने समय वे स्टॉक का मिलान कर रहे थे। स्टॉक मिलाने दौरान 22 ग्राम से ज्यादा के सोने के दो हार कम मिले। जिसके बाद संचालक ऋषि पारख ने शनिवार को दुकान के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच की। सीसीटीवी वीडियो में एक अधेड़ उम्र की महिला और एक युवक की हरकत संदिग्ध लगा।
वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि दोनों लोगों ने चालाकी से सोने के दो हार उड़ा लिए। घटना के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि दोनों संदिग्धों के अलावा और लोग वारदात में शामिल हो सकते हैं। चोरी हुए दोनों हार की कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार बताया जा रहा है। चोरी की इस घटना लिखित शिकायत रविवार को कारोबारी ऋषि पारख ने आरंग थाना में की है।