छत्तीसगढ़बिलासपुर

एसईसीएल में क्लर्क भर्ती परीक्षा 1 नवंबर को, 536 पदों के लिए अभ्यर्थी देंगे परीक्षा…

एसईसीएल में क्लर्क भर्ती परीक्षा 1 नवंबर को, 536 पदों के लिए अभ्यर्थी देंगे परीक्षा…

बिलासपुर। दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में खाली पड़े क्लर्क के 536 पदों को भरने के लिए विभागीय परीक्षा 1 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं और इन्हें एसईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

परीक्षा के आयोजन के लिए बिलासपुर के चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा दिवस पर सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे की अवधि में होगी।

एसईसीएल के 2024-25 के श्रमशक्ति बजट के अनुसार, क्लर्क वर्ग के लिए कुल 536 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिनमें 395 पद सामान्य वर्ग, 80 पद अनुसूचित जाति (एससी), 40 पद अनुसूचित जनजाति (एसटी) और 21 पद दिव्यांग कर्मियों के लिए आरक्षित हैं।

इस विभागीय भर्ती के लिए एसईसीएल ने पहले अधिसूचना जारी कर 10 जुलाई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए थे।अभ्यर्थियों को जारी किए गए प्रवेश पत्र पर संबंधित स्टॉफ ऑफिसर से हस्ताक्षर और मुहर लगवाना अनिवार्य होगा। बिना हस्ताक्षर और मुहर के प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा। परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर या स्मार्टवॉच ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे। परीक्षा में 40 अंक विषय ज्ञान, मानसिक योग्यता, मात्रात्मक तर्क और तर्क कौशल से संबंधित होंगे। 40 अंक के प्रश्न सामान्य जागरूकता, सामान्य ज्ञान तथा कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) व एसईसीएल से संबंधित जानकारी पर आधारित होंगे। शेष 20 अंक कंप्यूटर ज्ञान पर आधारित होंगे।

परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक तथा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button