पुलिस चौकी के सामने पुलिसकर्मियों की पिटाई! शराब के नशे में धुत ASI और आरक्षक को दबंगों ने पीटा

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर से कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बलंगी चौकी क्षेत्र में पुलिस चौकी के ठीक सामने एक एएसआई और आरक्षक की खुलेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में बुरी तरह लड़खड़ा रहे हैं। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोग उन पर टूट पड़ते हैं और पुलिस चौकी के ठीक सामने उनकी जमकर पिटाई कर देते हैं। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी में घटी। स्थानीय दबंगों ने शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों को खदेड़-खदेड़कर पीटा।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस पूरे मामले में कार्रवाई किस पर होगी नशे में धुत पुलिसकर्मियों पर या उन दबंगों पर जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लेकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं लेकिन यह घटना छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। जब पुलिसकर्मी ही चौकी के सामने सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा।



