इंस्टाग्राम में बेटे के उम्र वाले लड़के से हुआ महिला को प्यार, प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने की रची साजिश

इंस्टाग्राम में बेटे के उम्र वाले लड़के से हुआ महिला को प्यार, प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने की रची साजिश
बलौदाबाजार। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ एक फल विक्रेता की हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया है
इंस्टाग्राम में पहले बेटे के उम्र के लड़के से दोस्ती फिर हुआ प्यार, फिर छुप छुप के मिलने का दौर हुआ शुरू, जब पति को पत्नी की बेवफाई का शक हुआ फिर घर में लगातार होने लगी कलह। फिर पत्नी ने प्रेमी संग रच डाली हत्या की साजिश और फ़िल्मी तरीके से प्रेमी के संग मिलकर पति को उतार दिया मौत के घाट।
शुरुआती जांच में मामला रहस्यमयी लगा
ये ख़ौफ़नाक कहानी है बीते 25 अक्टूबर की, जहां ग्राम वटगन में फल विक्रेता अमृत गिरी की उसके ही घर में हत्या कर दी गई थी। मृतक खून से लथपथ अवस्था में सोफ़े पर मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुरुआती जांच में मामला रहस्यमयी लग रहा था। लेकिन जब पुलिस ने मृतक की पत्नी चंद्रिका गिरी से गहराई से पूछताछ की, तो वह गोलमोल जवाब देने लगी।
शक होने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ हुई, तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। हत्या के दिन आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी को चेन्नई से रायपुर बुलाया और आरोपी पत्नी अपने प्रेमी को रायपुर लेने गयी और देर शाम अपने गाँव वटगन पहुंची घर पहुंचते ही अपने आशिक को छत में छुपा दिया और अपने बच्चों को लेकर पास के गाँव लेटरा में आर्केस्ट्रा देखने चली गयी।
प्रेमिका के पति पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला
प्लान के मुताबिक जैसे ही देर रात हुई, आरोपी आशिक ने घर पर सो रहे अपने प्रेमिका के पति पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया और रातों रात चेन्नई के लिए निकल गया, आरोपियों ने ये सोचा था कि पुलिस चेन्नई में कहां ढूंढ पायेगी, लेकिन कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं। साइबर सेल ने मोबाइल के सारे डिटेल खंगाले और पहुंच गए आरोपी आशिक तक।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चंद्रिका गिरी का इंस्टाग्राम के जरिए बिहार निवासी टुन्ना कुमार शर्मा से प्रेम संबंध था। टुन्ना चेन्नई में काम करता था। दोनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। नाचा कार्यक्रम के दिन पत्नी घर से बाहर थी, तभी टुन्ना ने मौका पाकर अमृत गिरी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और चेन्नई भाग गया। हत्या के पीछे अवैध संबंध मुख्य कारण था।
चेन्नई से गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रेमी
आरोपी टुन्ना कुमार को चेन्नई से हिरासत में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। एक तरफ सोशल मीडिया पर बना रिश्ता, तो दूसरी तरफ खून से लथपथ हकीकत इस वारदात ने रिश्तों की एक खौफनाक सच्चाई सामने ला दी है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस की सतर्कता और साइबर टीम की तकनीकी जांच से हत्या का राज खुल सका। अब दोनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं।



