
सूरजपुर में ACB की बड़ी करवाई : रिश्वत लेते सब-इंजीनियर को दबोचा रंगे हाथ
सूरजपुर। प्रेमनगर जनपद पंचायत में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (RES) के उप अभियंता ऋषिकांत तिवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, दिसंबर सिंह, निवासी नवापारा खुर्द ने मत्स्य विभाग के अंतर्गत अपने गांव में तालाब निर्माण कार्य कराया था। इसके मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने के लिए अभियंता तिवारी लगातार 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई।
कार्यालय में रिश्वत लेने से किया इनकार, घर बुलाया
तय प्लान के मुताबिक आज शाम टीम ने प्रेमनगर क्षेत्र में जाल बिछाया। अभियंता ने कार्यालय में पैसे लेने से मना किया और कहा कि कहां पैसा देना है बताएंगे। बाद में उन्होंने नवापारा खुर्द शिकायतकर्ता के घर पैसे देने को कहा। एसीबी ने पहले से ही टीम को प्रार्थी के घर के आसपास तैनात कर दिया था। जैसे ही अभियंता ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।
नोटों पर रंग बदलने से हुई पुष्टि
टेस्ट में नोटों पर रासायनिक रंग बदलने से रिश्वत की पुष्टि हुई। अभियंता को मौके पर ही हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है, वहीं जनपद इलाके के सरपंच और सचिव इस कार्रवाई से बेहद खुश नजर आए।



