
छत्तीसगढ़ में SIR अपडेट में हजारों लोग फंसे! इन मतदाताओं के सामने ये बड़ी परेशानी, वोटर लिस्ट से कट सकते है नाम?
भिलाई। भिलाई शहर में बीएलओ घर-घर सर्वे कर फॉर्म भरवा रहे हैं। मतदाता पुनरीक्षण के माध्यम से नए मतदाताओं को जोड़ने का भी काम किया जाएगा, लेकिन पुराने मतदाताओं के सामने 2003 की सर्वे सूची परेशानी बनकर खड़ी हो गई है।
भिलाई में वोटर लिस्ट का नया सिरदर्द
कई ऐसे परिवार हैं जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है और इसकी वजह से उनका पूरा परिवार अब वोटर लिस्ट से बाहर हो सकता है। एसआईआर को लेकर शहर में लोग काफी परेशान हैं। आम जनता से लेकर पार्षद तक हर किसी के सामने समस्याएं आ रही हैं। पार्षद का कहना है कि कई बुजुर्ग हैं जिनका नाम 2003 की सूची में नहीं है। इसके कारण उनके परिवार के बेटे, बेटियां और शादीशुदा बेटियां, बहुएँ सबसे ज्यादा परेशान हैं।
वहीं दस्तावेज़ के रूप में पासपोर्ट या जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में कई लोग जिनका जन्म 70 के दशक में हुआ और जिनके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, या गरीब तबके के जिनके पास न तो पासपोर्ट है और न ही कोई अन्य दस्तावेज़, वे सभी एसआईआर का फॉर्म भरने में असमर्थ हैं। देखिए भिलाई शहर में इस मामले में किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं।



