
नगर सैनिक की चार शादियों का सनसनीखेज मामला: तीसरी पत्नी ने किया जानलेवा हमला और पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार
गरियाबंद। जिले में नगर सैनिक गोपीराम मिरी की चार शादियों ने गरियाबंद जिले में हड़कंप मचा दिया है। शिकायतकर्ता और तीसरी पत्नी सुशीला रात्रे ने आरोप लगाया है कि गोपीराम ने हिन्दू विवाह अधिनियम को दरकिनार करते हुए लगातार शादियां कीं।
सुशीला का कहना है कि गोपीराम ने 13 अप्रैल 2023 को उनसे विवाह किया और करीब ढाई साल तक गरियाबंद में किराये के मकान में साथ जीवन-यापन किया। इसके बाद 22 सितंबर 2025 को सुशीला ने आरोप लगाया कि गोपीराम और उसके ससुराल पक्ष ने उन्हें हाथ-पैर बांधकर जमीन पर पटक दिया और जानकी बाई ने मुंह पर कपड़ा डालकर दबाया, जिससे वे बेहोश हो गईं।
सुशीला ने तत्काल थाना राजिम में एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि गोपीराम चौथी शादी की तैयारी कर रहा है और इसके लिए अभनपुर में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में अपना बायोडाटा भी लेकर गया था।
जानकारी के अनुसार, गोपीराम की पहली शादी पटेवा निवासी पायल सोनवानी से हुई थी, जिनसे उनकी 8 वर्षीय बेटी है। दूसरी शादी 20 जनवरी 2021 को पचेरा निवासी बिना बाई धृतलहरे से हुई थी, जिसे एक महीने बाद घर से निकाल दिया गया। अब तीसरी पत्नी सुशीला चौथी शादी से पहले न्याय की गुहार लगा रही हैं।



