
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नहीं यहां रहे है, आए दिन कई लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो रही है। इसी बीच बीती रात राजधानी रायपुर में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यहां अभनपुर-राजिम मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से अभनपुर निवासी राहुल वैष्णव की दर्दनाक मौत हो गई।
ये पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अकधिकारी ने बताया कि, बाइक सवार युवक घायल अवस्था में ग्राम कुर्रा के पास गिरा मिला, युवक को रायपुर अस्पताल भेजा गया था। फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



