रिलीज से 5 दिन पहले ही धुरंधर ने मचाया कोहराम, कैसी रही पहले दिन की एडवांस बुकिंग?

मुंबई। बॉलीवुड के लिए साल 2025 ठीक-ठाक रहा. इस साल कई फिल्मों ने सरप्राइज किया. लेकिन कोई भी फिल्म 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन नहीं कर सकी. अभी तक विकी कौशल की छावा साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. इस फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा था और इसकी कमाई 800 करोड़ रुपए के ज्यादा की रही थी. वहीं रोमांटिक फिल्म सैयारा ने भी अच्छा कलेक्शन किया था. अब सिनेमाघरों में साल 2025 के जाते-जाते बड़ा धमाका होने वाला है.
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ है और लोग इसपर बातें कर रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. रिलीज से 5 दिन पहले ही इस फिल्म का भौकाल नजर आ रहा है. आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर इसकी एडवांस बुकिंग कितनी रही है और फिल्म पहले दिन अनुमानित कितनी कमाई कर सकती है.
एडवांस बुकिंग में फिल्म ने कितने कमाए?
धुरंधर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में काफी फायदा मिल रहा है. फिल्म के बीते रविवार रात 11 बजे तक 8,500 टिकट्स बिक गए. ये आंकड़े अपने आप में बहुत बड़े हैं. इस फिल्म को लेकर माहौल तो बना हुआ है. फिल्म के टीजर और ट्रेलर को काफी पसंद किया गय है. वैसे भी स्पाई प्रोजेक्ट्स को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में इस फिल्म पर भी सभी की नजरें हैं. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि कमाई के मामले में भी ये फिल्म सभी को चौंका देगी. अभी तो एडवांस बुकिंग के पहले दिन के आंकड़े ही आए हैं. रिलीज से पहले फिल्म के पास 4 दिन हैं. इसका मतलब की फिल्म की एडवांस बुकिंग में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिल सकता है.
ओपनिंग डे पर कितमा कमाएगी फिल्म?
फिल्म की कमाई को लेकर भी शुरुआती रुझान आ रहे हैं. अभी तक रणवीर सिंह की फिल्मों की बात करें तो एक्टर की पद्मावत ने ओपनिंग डे पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था और 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं उनकी फिल्म गली बॉय को भी अच्छी ओपनिंग मिली थी और इसका कलेक्शन 20 करोड़ रुपए के आसपास रहा था. जबकी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था.
ऐसे में इस फिल्म से ज्यादा की उम्मीद लगाई जा रही है. ऐसा सुनने में आ रहा है कि ये फिल्म रणवीर के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म हो सकती है. फिल्म में आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना समेत कई सारे कलाकार नजर आएंगे. 5 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी.



