Weather Update Today : मौसम ने फिर ली करवट, आज और कल होगी भारी बारिश, IMD ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली : देशभर में इस बार मानसून का सीजन शानदार रहा है। भारी बारिश से कई राज्यों में नए रिकॉर्ड्स बन गए। जिसके बाद अब देशभर में शीतलहर का सिलसिला शुरू हो चुका है। लेकिन कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज 4 और 5 दिसंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, केरल में मौसम ने फिर करवट ले ली है। यहां मौसम विभाग ने 4 और 5 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि केरल में मानसून ने सबसे पहले एंट्री ली थी लेकिन अभी भी ऐसा लग रहा है कि राज्य में मानसून का असर बना हुआ है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा देश के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने 4 और 5 दिसंबर को कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, पुडुचेरी, यनम, रायलसीमा और माहे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में मौसम का क्या रहेगा हाल?
राजस्थान में मानसून में हर बार से ज़्यादा बारिश हुई, लेकिन अब ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राजस्थान में 4 और 5 दिसंबर को रात और सुबह के समय ठंड बढ़ेगी। हालांकि दिन में धूप खिली रहेगी।



