आत्मसंतुष्टि के लिए कुत्ता के साथ ऐसा काम करतीं हैं महिलाएं’ ये क्या बोल गए भाजपा विधायक, वायरल हो रहा वीडियो

पटना: देश में इन दिनों कुत्तों को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद मं कुत्ता लाने को लेकर विवाद अभी शांत हुआ नहीं कि भाजपा विधायक ने कुत्तों और महिलाओं के लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है। कुत्तों और महिलाओं के लेकर भाजपा विधायक के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कुत्तों के साथ सोती हैं महिलाएं
दरअसल बिहार में जारी विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर भाजपा विधायक का एक यूट्यूबर से बात करते हुए वीडियो हाल ही में वायरल हो गया। वायरल वीडियो में मोतिहारी सीट से लगातार 6 बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद में कुत्ता ले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने कहा, “बहुत लोगों की आदत होती है कुत्ता के साथ सोना, मोबाइल में देखेंगे, बहुत लेडीज कुत्ता के साथ सोती हैं, कुत्ता ही उसका केंद्र है तो उसको साथ ले गई है।”
विपक्षी नेताओं ने घेरा
वहीं, विधायक प्रमोद चौधरी के बयान के बाद सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने सोशल मीडिया पर प्रमोद कुमार के इस वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। प्रियंका ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संतुष्टि तब मिलती है, जब उनके नेता महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हैं।
सफाई देते फिर रहे भाजपा विधायक
वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का केंद्र बने भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने शनिवार को पटना में विधानसभा परिसर में जाने से पहले मीडिया से बातचीत में अपने विवादित बयान पर सफाई दी। प्रमोद ने कहा कि उनके बयान को घुमा-फिराकर पेश किया गया। उन्होंने पश्चिमी सभ्यता के संदर्भ में बताया था। पाश्चात्य संस्कृति भारतीय सभ्यता पर हावी नहीं होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि उन्होंने किसी महिला का अपमान नहीं किया है। उनके दिल और दिमाग में किसी के अपमान की कोई बात नहीं थी। संसद लोकतंत्र का मंदिर है, वहां कोई कुत्ता लेकर गया तो यह अमर्यादित है। पश्चिमी कल्चर हावी नहीं होना चाहिए।



