
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 10 दिसंबर को मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक नीतिगत और प्रशासनिक फैसलों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विभिन्न विभाग अपने-अपने प्रस्ताव लेकर बैठक में शामिल होंगे, जिन पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।
राजनीतिक हलकों में यह बैठक इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले 3 दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने जनहित से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए थे, जिन्हें आगे अमल में लाने की प्रक्रिया पर भी इस बैठक में विचार हो सकता है।



