
22 साल की शादी का दर्दनाक अंत, पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को जिंदा जलाया
रायपुर। रायपुर की डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद के बीच पत्नी ने अपने पति को जिंदा जलाकर मार डाला। 8 दिसंबर की रात हुए इस कृत्य ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। गंभीर रूप से झुलसे पति अरुण पटवा (45) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार, अरुण देर रात भतीजी की शादी से घर लौटा था। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच पुरानी बातों को लेकर विवाद बढ़ा और गुस्से में पत्नी ने पेट्रोल छिड़ककर अरुण को आग के हवाले कर दिया। आरोपी महिला दरवाजा बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गई। आग की लपटों में घिरे अरुण की चीखें सुनकर पड़ोसी दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 70% जल चुके अरुण को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाने में असमर्थता जताई।
परिजनों के मुताबिक, अरुण और उसकी पत्नी की शादी 22 साल पहले हुई थी। दंपत्ति की कोई संतान नहीं है और पिछले कई वर्षों से दोनों के बीच मनमुटाव बना हुआ था। विवाद के मामले पहले भी थाने तक पहुंच चुके थे। परिवार का आरोप है कि पत्नी अक्सर आत्महत्या का दबाव बनाकर उन्हें परेशान करती थी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और वारदात की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



