
लव मैरिज का दर्दनाक अंत! रायपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर ट्रेन के सामने लगाई छलांग, सुसाइड नोट पढ़कर उड़े पुलिस के होश
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिलदहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्याकर खुद ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक के जेब में मिले सुसाइड नोट से पूरे मामले का खुलासा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10 से 11 बजे के बीच सूचना मिली कि लाभांडी रेल्वे ट्रेक पर एक युवक की क्षतविक्षत लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची खम्हारडीह थाना पुलिस ने लाश की तलाशी लेने पर उसका आधार कार्ड और एक सुसाइड नोट मिला जिसके आधार पर युवक की पहचान राजन गुप्ता निवासी चंडी नगर खम्हारडीह के रूप में हुई।
सुसाइड नोट पढ़ने पर हुआ बड़ा खुलासा
दूसरी जेब की तलाशी लेने पर मौके पर पहुंची पुलिस के होश तब उड़ गये जब मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला। जिसमें सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सुसाइड नोट पढ़ने पर खुलासा हुआ कि मृतक राजन पहले अपनी पत्नी रेखा की हत्या कर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की है और लाश चंडी नगर स्थित घर पर पड़ी है।
पुलिस अपनी टीम के साथ चंडीनगर पहुंचे तो सोफे पर राजन की पत्नी रेखा की लाश पड़ी थी और घर का सामान बिखरा पड़ा था, जिससे दोनों की मौत के पहले संघर्ष होना प्रतीत हुआ। पुलिस ने सुसाइड़ल नोट में दिये नंबर पर कॉल किया तो मृतका रेखा के चाचा का नंबर पर कॉल कर पुलिस ने घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि राजन और रेखा की लव मैरिज हुई थी दोनों के एक बेटा भी है।
लैब टैक्निशियन का काम करती थी पत्नी रेखा
रेखा किसी निजी लैब में टैक्निशियन का काम करती थी लेकिन राजन कोई काम नहीं करता था और शराब पीने का आदी था। जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद होता रहता था। जिसकी लिखित शिकायत मृतका रेखा द्वारा खम्हारडीह थाने में भी की गई थी, लेकिन पिछले एक साल से राजन और रेखा के बीच काफी विवाद बढ़ गया था। जिसकी जानकारी रेखा ने अपने पिता,चाचा और भाई को भी दी थी। जिसके बाद दोनों के बीच तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा था।
मृतक ने मृत पत्नी और बेटे से मांगी माफी
मृतक ने अपने लेटर में अपनी पत्नी रेखा और बेटे से माफी मांगते हुए लिखा है कि रेखा और ओजस आई एम सॉरी मैं तुम लोगों के बिना जिंदा नहीं रह सकता। हमारे मरने के बाद बेटे ओजस को मेरी सासु मां के पास पहुंचा दें, अंत में मृतक ने उसके चाचा का नंबर लिखा जिसके आधार पर पुलिस ने कॉल करके उनको इस पूरी घटना की सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया राजन द्वारा रेखा का गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही होने की बात कर रही है। फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस ने हत्या और मर्ग का मामला दर्ज कर पूरे मामले की हर पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।



