अब होटल, एयरपोर्ट पर नहीं देनी होगी Aadhaar की फोटोकॉपी, UIDAI ला रहा ये नया नियम

अब होटल, एयरपोर्ट पर नहीं देनी होगी Aadhaar की फोटोकॉपी, UIDAI ला रहा ये नया नियम
नई दिल्ली: सरकार अब आधार सुरक्षा को और मजबूत करने की तैयारी में है। डेटा लीक और बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव जल्द लागू हो सकता है। इस बदलाव के साथ होटल, इवेंट आयोजक और कई संस्थानों को आधार की फोटोकॉपी रखने की अनुमति नहीं होगी।
क्यों बदले जा रहे हैं नियम?
UIDAI ने पाया कि आधार की अनावश्यक फोटोकॉपी रखना कानून का उल्लंघन है और इससे डेटा मिसयूज का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए अब इन संस्थानों को कागजी कॉपी लेने की बजाय सुरक्षित डिजिटल तरीके से पहचान सत्यापन करना होगा। UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने बताया कि सभी संस्थानों को ऑफलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह प्रक्रिया QR कोड स्कैन या नए आधार ऐप के माध्यम से पूरी की जाएगी।
डेटा सुरक्षा का नया दौर
UIDAI एक खास मोबाइल ऐप की बीटा टेस्टिंग कर रहा है, जिसके जरिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया बिना सेंट्रल सर्वर से जुड़े भी पूरी की जा सकेगी। यह ऐप होटल, दुकानें, एयरपोर्ट और इवेंट जैसे स्थलों पर इस्तेमाल हो सकेगा। ऐप की मदद से यूजर्स अपना पता अपडेट कर पाएंगे और जिन परिवार के सदस्यों के पास मोबाइल नहीं है, उन्हें भी लिंक कर सकेंगे।
संस्थानों को मिलेगी सुरक्षित वेरिफिकेशन सुविधा
जो संस्थाएं डिजिटल वेरिफिकेशन अपनाना चाहती हैं, उन्हें UIDAI एक API उपलब्ध कराएगा। इससे वे अपने सॉफ्टवेयर में आधार वेरिफिकेशन फीचर आसानी से जोड़ पाएंगी। इससे कागजों पर निर्भरता कम होगी, वेरिफिकेशन तेज होगा और डेटा सुरक्षा मजबूत होगी।
DPDP Act के तहत तैयार हुआ सिस्टम
यह पूरा सिस्टम Digital Personal Data Protection Act को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। UIDAI इसे अगले 18 महीनों में पूरे देश में लागू करने की तैयारी में है।
यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा
नए नियम लागू होने के बाद हर जगह आधार की फोटोकॉपी ले जाने की जरूरत खत्म, मोबाइल ऐप से तुरंत डिजिटल वेरिफिकेशन, डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी होगी ज्यादा मजबूत और पहचान का काम पूरी तरह पेपरलेस होगा। यह बदलाव डिजिटल इंडिया की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।



