
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 9 दिसंबर की रात पुलिस जवानों की सतर्कता ने बड़ी चोरी का राज़ खोल दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रात के गश्त पर निकले जवानों ने संदिग्ध हालत में भाग रहे एक युवक को पीछा कर धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके जैकेट से सोने-चांदी के गहने और कैश बरामद हुए। आरोपी ने एक टीचर के सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों की चोरी करने की बात कबूल की है।
जवानों को देखकर भागा युवक, CCTV में कैद हुई दौड़
रात करीब 1 बजे मंगला चौक के पास आरक्षक सोनू पाल और आशीष राठौर पैदल गश्त कर शांति नगर की ओर बढ़ रहे थे। तभी सामने जैकेट पहने एक युवक उन्हें देखकर अचानक भागने लगा। जवानों ने तुरंत उसका पीछा शुरू कर दिया। आरोपी को दौड़ाकर पकड़ने का पूरा घटनाक्रम आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हुआ है।
जैकेट फाड़ने पर मिला चोरी का माल
युवक को धुरीपारा क्षेत्र में पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय ध्रुव, निवासी सकरी बताया। तलाशी के दौरान उसके जैकेट का वजन ज्यादा लगा, लेकिन जेबें खाली थीं। संदेह होने पर जब जैकेट फाड़कर देखा गया तो उसके अंदर सोने-चांदी के गहने, नकदी और सिक्के छिपे हुए मिले।
टीचर के खाली घर को बनाया था निशाना
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने इलाके में एक टीचर के सूने मकान में घुसकर चोरी की थी और भागते समय सामान जैकेट के अंदर छिपा लिया था।
SSP ने जवानों की सराहना की
कड़ाके की ठंड में भी मुस्तैदी दिखाने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने दोनों जवानों को शाबाशी दी है। उनके सतर्क गश्त से चोरी का मामला तुरंत सुलझ गया और पूरा चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।



