
विधानसभा में आज शिक्षा मंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री सहित ये मंत्री देंगे सवालों का जवाब, शिक्षा मंत्री पहली बार करेंगे सवालों का सामना
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन काफी अहम होने वाला है। आज शिक्षा मंत्री सहित गृहमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप सवालों का सामना करेंगे। आज प्रश्नकाल काफी गहमागहमी से भरा हो सकता है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के खाली पद, भ्रष्टाचार, युक्तियुक्तकरण सहित कई अहम मुद्दों पर आज शिक्षा मंत्री को जवाब देना होगा। सदन में पहली बार सवालों काजवाब देते हुए शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव दिखेंगे।
आज प्रश्नकाल में स्कूलों में अवैध तरीके से हुई नियुक्तियां, युक्तियुक्तरण के मुद्दे पर शिक्षकों का अन्य जिलों में तबादले, शिक्षकों के खाली पड़े पदों को लेकर भी सवाल लगे है। वहीं बिगड़ती कानून व्यवस्था, आवास योजना में भ्रष्टाचार, डिजिटल फ्राड और साइबर क्राइम के मुद्दे उठेंगे। पहले 19 दिसंबर को वंदे मातरम पर चर्चा होनी थी, लेकिन अब आज ही दो घंटे वंदे मातरम पर चर्चा होगी। मंगलवार को संसदीय कार्यमंत्री ने ये प्रस्ताव लाया था, जिसे सदन में स्वीकार कर लिया है।



