
बाबूजी केयर हॉस्पिटल में मनाया गया गुरु घासीदास जयंती
आरंग। बाबूजी केयर हॉस्पिटल आरंग में महान संत और समाज सुधारक गुरु घासीदास की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर हॉस्पिटल के संचालक डॉ रामेश्वर लाल चौहान द्वारा मरीजों को फल और जरूरत की छोटी मोटी चीज के साथ बच्चों के लिए बेबी किट बांटी गई।

इस दौरान डॉ चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु घासीदास का जन्म 18 दिसंबर 1756 को छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी गांव में हुआ था। उन्होंने गुरु घासीदास को एक महान संत, समाज सुधारक और मानवता का पुजारी बताया, जिन्होंने समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव, छुआछूत और सामाजिक अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करते हुए सत्य, अहिंसा और समानता का संदेश दिया।

डॉ चौहान ने यह भी बताया कि गुरु घासीदास का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम महंगू दास और माता का नाम अमरौती था। उनके विचार आज भी समाज को सही दिशा प्रदान कर रहे हैं। गुरु घासीदास द्वारा स्थापित सतनामी संप्रदाय केवल एक धार्मिक नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन भी था। इस संप्रदाय ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर धार्मिक एकता, भाईचारे और सामाजिक समरसता के साथ मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। इस दौरान हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सामाजिक एकता और सद्भाव के संदेश के साथ हुआ।



