पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, काफिले के आगे अचानक भागने लगा भक्त

भिलाई । उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी, जब प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह हादसा अचानक सड़क पर एक भक्त के सामने आ जाने के कारण हुआ। घटना में शास्त्री जी की डिफेंडर गाड़ी समेत काफिले में शामिल दो इनोवा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित बच गए।
अचानक सामने आया युवक, बिगड़ा संतुलन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का काफिला कार्यक्रम स्थल से रवाना हो रहा था। इसी दौरान अचानक एक युवक, जो खुद को शास्त्री जी का भक्त बता रहा था, गाड़ियों के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं।हालांकि टक्कर तेज नहीं थी, लेकिन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। युवक भी इस हादसे में बाल-बाल बच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे सुरक्षित सड़क से हटाया।
डिफेंडर और दो इनोवा कारें क्षतिग्रस्त
हादसे में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की डिफेंडर गाड़ी के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा, जबकि काफिले में शामिल दो इनोवा कारों को भी क्षति हुई है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित रहा, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को जल्द ही संभाल लिया।
शास्त्री जी और भाजपा नेत्री सरोज पाण्डेय सुरक्षित
इस दुर्घटना के समय डिफेंडर गाड़ी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री स्वयं मौजूद थे। इसके अलावा काफिले की अन्य गाड़ियों में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय भी सवार थीं। हादसे के बाद सुरक्षा एजेंसियों और आयोजकों ने राहत की सांस ली, क्योंकि शास्त्री जी, सरोज पाण्डेय सहित काफिले में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।



