
रायपुर। राज्य सरकार ने साल के आखिरी दिन 15 IAS अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया। 2001 बैच की आईएएस शहला निगार जहां प्रमुख सचिव पदोन्नत हुई है, तो वहीं 2013 बैच के आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। इस सूची में गौरव सिंह, अजीत बसंत, विनीत नंदनवार, इंद्रजीत चंद्रवाल, जगदीश सोनकर, राजेंद्र कटारा और पी.एस. ध्रुव शामिल हैं।
वहीं 2017 बैच के पांच आईएएस अधिकारियों को संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें आकाश छिकारा, रोहित व्यास, मयंक चतुर्वेदी, कुणाल दुदावत और चंद्रकांत वर्मा शामिल हैं। इस बैच के तीन अधिकारी वर्तमान में जिला कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं—रोहित व्यास जशपुर, मयंक चतुर्वेदी रायगढ़ और कुणाल दुदावत कोरबा जिले की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं 2022 बैच के दो अफसरों को भी पदोन्नत किया गया है।






