छत्तीसगढ़रायपुर

डाक परिमंडल में बड़ा फेरबदल: दो अधिकारी डाउन ग्रेड, कई महत्वपूर्ण पदों पर नई तैनाती

रायपुर । डेढ़ माह पहले ही छत्तीसगढ़ डाक के सीपीएमजी डॉ. अजय चौहान ने पदभार संभाला था, और अब उन्होंने परिमंडल में एक बड़ा पदस्थापना और फेरबदल किया है। इस आदेश के तहत दो अधिकारियों को डाउन ग्रेड करते हुए नई जिम्मेदारियों पर तैनात किया गया है। इस बदलाव से पहले डॉ. चौहान ने रायपुर-बिलासपुर डाक संभाग का फील्ड निरीक्षण किया था, जिसमें कई अधिकारियों की कार्यशैली पर वे कड़ी टिप्पणियां कर चुके थे। नए आदेश के अनुसार, जेएस पाढ़ी को एएसपी भिलाई-दुर्ग ईस्ट डाक संभाग से उप-अध्यक्ष दुर्ग पद पर तैनात किया गया है।

वहीं एचआर साहू को एएसपी अंबिकापुर से अध्यक्ष सरगुजा पद पर स्थानांतरित किया गया है। यह दोनों पद लंबे समय से रिक्त थे। एक अन्य आदेश के तहत, रविलाल कचेर, जो कि परिमंडल कार्यालय में अतिरिक्त निदेशक 4 पद पर थे, को उनके मूल पद एएसपी मेल मोटर यूनिट में स्थानांतरित किया गया है। साथ ही, अब तक रायगढ़ डाक अधीक्षक रहे परमेश्वर कुर्रे को एएसपी ट्रेनिंग पद सौंपा गया है। बीजापुर में हाल ही में तीन कर्मचारियों की रिश्वतखोरी के मामले के बाद बस्तर के अधीक्षक ज्ञानेश मिश्रा को एएसपी भिलाई स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह मो. नियाजुद्दीन को बस्तर पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा, महेंद्र कुमार शर्मा को राजनांदगांव डाक संभाग अधीक्षक बनाया गया है। दोनों हाल ही में पदोन्नत किए गए थे। वहीं, परिमंडल कार्यालय में एस. सेल्वा कुमार को सहायक निदेशक 4, और एम. चेल्लइया को मेनेजर डाक छंटनी केंद्र पद पर तैनात किया गया है। यह दोनों अधिकारी हाल ही में तमिलनाडु से स्थानांतरित होकर छत्तीसगढ़ आए थे और पदोन्नति प्राप्त कर चुके थे। इस फेरबदल से परिमंडल में प्रमुख पदों पर ताजगी और नई जिम्मेदारी लाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तैनाती से डाक सेवा की कार्यकुशलता बढ़ाने और भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी। डॉ. अजय चौहान की इस पहल को छत्तीसगढ़ डाक विभाग के कर्मचारियों ने स्वागतयोग्य बदलाव के रूप में देखा है। अधिकारियों का कहना है कि आगामी समय में नई तैनाती और कार्यप्रणाली से डाक विभाग की सेवा गुणवत्ता में सुधार होगा और जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button