
मुंगेली । मुंगेली जिले के अचानकमार टाईगर रिजर्व एरिया के कोर जोन में बंदूक के साथ पहुंचकर फायरिंग करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस की मदद से वन विभाग की टीम ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं उनके कब्जे से 2 एयर गन रायफल और सफारी वाहन को जब्त किया है। लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी ATR प्रबंधन की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है। आखिर ATR के कोर जोन में किसके संरक्षण में अनाधिकृत तरीके से लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था, इसका खुलासा होना अब भी बाकी है।
गौरतलब है कि मुंगेली के अचानकमार टाईगर रिजर्व एरिया के कोर जोन में दिनदहाड़े बेखौफ होकर फायरिंग और बंदूक के साथ वायरल वीडियों ने ATR के नियमों और वन्यजीवों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। इसके साथ ही एटीआर प्रबंधन और मुगेली डीएफओं की कार्यप्रणाली अब सवालों के घेरे में है। एटीआर के सुरही वन परिक्षेत्र के कोर जोन में बंदूक के साथ युवकों के प्रवेश करने और जंगल में दिनदहाड़े और रात के वक्त फायरिंग का वीडियों वायरल होने पर हड़कंप मच गया। मुंगेली एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर तत्काल वीडियों में दिख रहे युवकों की पतासाजी शुरू की गयी।
पुलिस की तत्परता का परिणाम रहा कि पुलिस और वन विभाग की टीम ने खबर लगने के कुछ घंटे के भीतर ही छापामार कार्रवाई कर वायरल वीडियों में दिख रहे 26 वर्षीय अजीत वैष्णव, 27 वर्षीय अनिकेत और 36 वर्षीय विक्रांत वैष्णव को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो एयर रायफल और टाटा सफारी वाहन को जब्त किया है। एटीआर प्रबंधन ने तीनों युवकों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से तीनों युवकों को जमानत के अभाव में जुडिसियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
बेरियर गार्ड को हटाया, रेंजर को जारी किया नोटिस
टाईगर रिजर्व के कोर जोन में अनाधिकृत तरीके से बेखौफ होकर बंदूक के साथ पहुंचने की घटना ने एक बार फिर ATR प्रबंधन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। खबर लगने के बाद आनन फानन में ATR प्रबंधन ने बेरियर के गार्ड को हटाने के साथ ही रेंजर को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गयी। कुल मिलाकर देखा जाये तो सवालों के घेरे में आये एटीआर प्रबंधन ने इस बड़ी खामी पर पर्दा डालने के लिए महज खानापूर्ति की कार्रवाई की है।
आखिर किसके संरक्षण में निजी वाहन कोर जोन में कर रहे है प्रवेश ?
अचानकमार टाईगर रिजर्व के कोर जोन की इस घटना ने ATR प्रबंधन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जानकारों की माने तो अचानकमार टाईगर रिजर्व के सुरही वन परिक्षेत्र कोर जोन तक पहुंचने के लिए किसी भी वाहन को ATR के तीन बेरियर को पार करना पड़ता है। नियमों के मुताबिक इन बेरियर से किसी भी निजी वाहन को बगैर उच्च अधिकारियों की अनुमति के कोर जोन में जाने की अनुमति नही होती। बावजूद इसके हथियार से लैस इन युवकों की सफारी कार को किसी भी बेरियर पर रोका क्यों नही गया ? आखिर वो कौन अधिकारी है, जिसके आदेश पर तीनों बेरियर से बगैर किसी जांच के हथियार के साथ सफारी कार को कोर जोन के अंदर तक तक जाने दिया गया ?
सवाल ये भी है कि आखिर किसके संरक्षण में ATR के कोर जोन में अनाधिकृत तरीके से प्राइवेट गाड़ियों को बगैर जांच के सीधे एंट्री दी जा रही है ? सूत्रों की माने तो ये कोई चूक नही है, ATR के कोर जोन में आये दिन युवक और अन्य लोग अनाधिकृत तरीके से गाड़ियों के साथ प्रवेश कर रहे है। लेकिन इस खुलास के बाद ATR प्रबंधन ने भले ही इस गंभीर मामले पर पर्दा डालने के लिए रेंजर को नोटिस जारी कर बेरियर गार्ड को हटा दिया हो, लेकिन ये पूरा खेल उच्च स्तर के अधिकारियों के संरक्षण में चलने की बात कही जा रही है। ऐसे में अचानकमार टाईगर रिजर्व एरिया के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले इस पूरे प्रकरण पर यदि उच्च स्तरीय जांच करायी जाती है, तो और भी बड़े खुलासे होने की बात कही जा रही है।



