
खरोरा पुलिस की एक और उपलब्धि गांजा तस्कर को पकड़ा
रवि कुमार तिवारी,
खरोरा। मिली जानकारी अनुसार आरोपी विजय कुमार सेन पिता केदारनाथ सेन उम्र 58 साल साकिन गनियारी वार्ड क्रमांक 14 रावणभांठा थाना खरोरा जिला रायपुर एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर सफेद पॉलीथिन में रखे मादक पदार्थ गांजा सहित 0.584 किलोग्राम वजन, झोला का 58 ग्राम वजन, 0.526 किलोग्राम अनुमानित कीमत 12,000 रु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां.लाल उमेद उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री में अंकुश लगाने गिरफ्तार किया गया मामला इस प्रकार है कि दिनांक 04/01/2026 को दौरान मुखबीर से विश्वसनीय सूचना मिलने पर तस्दीक हेतु थाना खरोरा पुलिस पार्टी एवं सायबर स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान के पास पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी विजय कुमार सेन को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु मादक पदार्थ गांजा रखे हुए पकड़ा गया है जिनके कब्जे से मशरूका-एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर सफेद पॉलीथिन में रखे मादक पदार्थ गांजा सहित 0.584 किलोग्राम वजन, झोला का 58 ग्राम वजन, 0.526 किलोग्राम अनुमानित कीमत 12000/- को समक्ष गवाहन विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर संदेही को बरामद गांजा के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस दिया गया जो कोई कागजात पेश नही करने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मौके पर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की लिखित सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।




