
माँ शाकम्भरी महोत्सव में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल, फल–सब्जी वितरण कर दिया सेवा व आत्मनिर्भरता का संदेश
रायपुर ।सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को राजधानी रायपुर के घड़ी चौक में मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित माँ शाकम्भरी प्राकट्य दिवस एवं छेरछेरा पूर्णिमा के पावन अवसर पर शाकम्भरी महोत्सव में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने प्रसाद स्वरूप फल एवं सब्जियों का वितरण कर समाज सेवा और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
सांसद अग्रवाल ने माँ शाकम्भरी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माँ शाकम्भरी अन्न, फल और वनस्पति की अधिष्ठात्री देवी हैं। जब धरती पर अकाल की स्थिति उत्पन्न हुई, तब माँ ने फल और सब्जियों के रूप में मानवता का पालन कर जीवन को नई दिशा दी। माँ शाकम्भरी का संदेश प्रकृति के संरक्षण, आत्मनिर्भरता और सेवा भाव से जुड़ा हुआ है, जो आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि हमारी युवा पीढ़ी अपने पुस्तैनी कृषि कार्य को आधुनिक तकनीक, नवाचार और वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़े। इससे फल एवं सब्जी उत्पादन में वृद्धि होगी, किसानों की आय बढ़ेगी और छत्तीसगढ़ कृषि के क्षेत्र में और अधिक सशक्त बनकर उभरेगा।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने माँ शाकम्भरी से समाज, किसान और युवाओं के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना करते हुए कहा कि माँ की कृपा से छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।
इस अवसर पर मरार पटेल समाज के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान भाई-बहन एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।



