पति से बात करने के शक ने लिया हिंसक रूप : बीच बाजार स्कूली छात्रा की पिटाई—बाल खींचे, नाखूनों से नोचा; वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति से फोन पर बात करने के शक में एक महिला ने बीच बाजार स्कूली छात्रा की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना सार्वजनिक स्थान पर हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला और छात्रा एक-दूसरे के बाल खींचते, नाखूनों से नोंचते और झूमाझटकी करते साफ नजर आ रहे हैं।
समझाने पहुंची थी महिला, सड़क पर बदल गया विवाद
मंगलवार 6 जनवरी को जनकपुर इलाके में महिला छात्रा को समझाने पहुंची थी। महिला का आरोप है कि नाबालिग छात्रा उसके पति से लगातार कॉल पर बात करती थी, मना करने के बावजूद नहीं मान रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
बीच सड़क हुई इस मारपीट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान छात्रा के चेहरे पर कई जगह नाखून के गहरे निशान पड़ गए। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।
वायरल वीडियो से बढ़ा मामला
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला तूल पकड़ने लगा। लोग सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की मारपीट को लेकर नाराजगी जता रहे हैं और महिला के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं।
पुलिस पहुंची, लेकिन नहीं हुई शिकायत
सूचना मिलने पर जनकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक छात्रा वहां से जा चुकी थी। थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि मारपीट करने वाली महिला को थाने लाया गया, लेकिन महिला ने किसी भी तरह की लिखित शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। महिला का कहना है कि वह छात्रा के अपने पति से बातचीत को लेकर नाराज थी और कई बार समझाने के बाद भी छात्रा नहीं मानी, इसी वजह से विवाद बढ़ा।
सवालों के घेरे में कानून-व्यवस्था
सार्वजनिक स्थान पर नाबालिग छात्रा के साथ हुई इस मारपीट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो के बावजूद शिकायत न होना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। अब देखना होगा कि क्या पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर आगे कार्रवाई करती है या मामला यहीं ठंडे बस्ते में चला जाएगा।



