दो और जिले में छुट्टी का आदेश हुआ जारी, 10 जनवरी तक स्कूल बंद, शिक्षकों के लिए छुट्टी नहीं

छत्तीसगढ़, कड़ाके की ठंड के अलर्ट के बीच स्कूलों के बंद होने का सिलसिला जारी है। पहले बलरामपुर, फिर सरगुजा के बाद दो और जिले में ठंड की वजह से स्कूल बंद करने का आदेश जारी हुआ है। सरगुजा संभाग के सूरजपुर और कोरिया जिले में भी 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। हालांकि शिक्षकों के लिए छुट्टी नहीं होगी। ये आदेश पहली से लेकर 5वीं तक के बच्चों पर लागू होगी.
कलेक्टर कार्यालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए ये आदेश अनिवार्य होगा। हालांकि शिक्षकों को पूर्व निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक स्कूल आना होगा।
कोरिया जिले में भी स्कूल बंद
कोरिया। जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के अनुमोदन से जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों में समान रूप से लागू रहेगा। प्रशासन का कहना है कि अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
हालांकि, आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी पूर्व निर्धारित समयानुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और शासकीय कार्य नियमित रूप से संपादित किए जाएंगे।
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान मौसम परिस्थितियों को देखते हुए यह कदम एहतियातन उठाया गया है, ताकि छोटे बच्चों को ठंड से होने वाली संभावित बीमारियों से बचाया जा सके।



