
रायपुर, जिले के उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बेंद्री इलाके में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब प्रारंभिक जांच की तो युवक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
उरला थाना पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है।



