
कृषि महाविद्यालय, रायपुर के NSS स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
आरंग। कृषि महाविद्यालय, रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के अंतर्गत बुधवार को ग्राम बहनाकाडी स्थित विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बहनाकाडी के सरपंच अशोक बंजारे , NSS के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय भारिया , विद्यालय की प्रधान पाठक महोदया तथा कृषि महाविद्यालय, रायपुर के NSS स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त रूप से पौधे लगाए गए। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बढ़ाने एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया गया।
पौधारोपण के माध्यम से विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को वृक्षों के महत्व तथा उनके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर के स्वयंसेवक अमर नाथ, भीसम साहू, अभिषेक पटेल, अजय पटेल, फकीर चंद साव, सहित लगभग 50 NSS स्वयंसेवक उपस्थित रहे।



