छत्तीसगढ़बीजापुर

भीषण नाव दुर्घटना: नदी पार करते वक़्त पलटी नाव, नदी पार कर रहे 6 ग्रामीणों में से चार लापता, रेस्क्यू जारी

बीजापुर । बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक में बहती इंद्रावती नदी के ग्राम उसपरी के पास फिर एक घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे ग्रामीण आज भी अपने जीवन-यापन के लिए बाज़ार से रोजमर्रे वस्तुएं लाने ले जाने के लिए इंद्रावती नदी के दूसरे छोर पर नाव का सहारा लेते हैं। इस बीच बुधवार को बाज़ार खरीदी कर घर वापस लौट रहे ग्रामीणों के साथ नाव के पलटने पर हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि नाव में कुल छः ग्रामीण सवार थे, इंद्रावती नदी के बीच आते ही नाव अचानक पलट गया जिसके बाद दो लोगों ने आनन-फानन में जान बचाई वहीं अन्य चार लोग पानी के बहाव में बह के अभी लापता हैं, जिसमें 02 बच्चे व 02 महिलाएं है।

घटनाओं का विवरण:

जनवरी 2026 (हाल की घटना): उसपरी झिल्ली घाट पर इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 2 बच्चों और 2 महिलाओं सहित 4 लोग बह गए। वे बाजार से लौट रहे थे। नाव में क्षमता से अधिक लोग थे और शाम के कारण बचाव कार्य देर से शुरू हुआ।

अगस्त 2025: इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 1 साल के मासूम और 4 महिलाओं सहित 4 लोग बह गए थे, जो बेलनार से भैरमगढ़ जा रहे थे।

2022: भैरमगढ़ ब्लॉक में इंद्रावती नदी में नाव पलटने से मेडिकल टीम के सदस्य (फार्मासिस्ट) की डूबने से मौत हो गई थी, जब वे ग्रामीणों का इलाज कर लौट रहे थे।

2018: इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 10 लोग बह गए थे, जिनमें 8 लोग बच गए, लेकिन एक महिला और एक बच्चा लापता थे।

मामले एसडीएम ने कहा है कि ग्रामीणों के जरिये पता लगा कि नाव के पलटने से कुछ ग्रामीणों की लापता की सूचना हमे मिली है, इसके लिए फौरन हमने रेस्क्यू टीम तैयार कर मौके के लिए भेज दिया गया है, और आस-पास के ग्रामीणों से भी मदद ली जा रही है। बाकि देर रात होने पर कुछ हाथ न लगने पर सुबह से पुनः रेस्क्यू किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button